Python In Hindi | What Is Python In Hindi
Python In Hindi |What Is a Python In Hindi
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपका स्वागत है। आज हम आपको python in Hindi के बारे मै बताएंगे।आप लोगों ने कहीं ना कहीं ए पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में तो जरूर सुना होगा तो क्या आप जानते हैं कि यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या होती है। बेसिकली कोडिंग लैंग्वेज का उपयोग सॉफ्टवेयर बनाने में एप्लीकेशन डाउनलोड करने में प्रोग्राम बनाने के लिए कोडिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है और हमारे स्मार्टफोन में जो भी एप्लीकेशन इंस्टॉल होते हैं वह भी कोडिंग लैंग्वेज की मदद से ही बनाए जाते हैं तो आज हम आपको पाइथन लैंग्वेज के बारे में जानकारी देंगे तो आप अपना करियर तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहते हैं तो यह जानकारी आपको जानना बहुत ही जरूरी है। पाइथन की जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट पर बने रहे हम आपको पाइथन से जुड़ी जानकारी के बारे में बताएंगे।
Python In Hindi| पाइथन क्या है?
पाइथन(python) एक High Level computer machine प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है python language का इस्तेमाल Application Program, Data Analytics, machine learning, AI जेसे में किया जाता है। Python एक object Oriented programming language है।
Python language का इस्तेमाल किसी भी operating system में किया जा सकता है।python एक फ्री प्रकार की ओर open source language है।
Paython का उपयोग (Uses Of Python In Hindi)
हमने आपको पाइथन क्या है उसके बारे में जानकारी दी अब हम आपको पाइथन के उपयोग के बारे मे बताएंगे।
पाइथन एक लोकप्रिय कोडिंग लैंग्वेज है। पाइथन सबसे सरल ओर esy coding language है।इसीलिए पाइथन लैंग्वेज को दुनिया भर में बड़ी बड़ी कंपनी paython लैंग्वेज का इस्तेमाल करती है।
Mashine learning के लिए paython एक लोकप्रिय भाषा हैं। Aetificial Intelligence (AI) And Machine Learning python एक सरल भाषा है। इसका इस्तेमाल बहुत सारी मशीन लर्निंग ओर AI project में किया जाता है।
Programming Application पाइथन कोडिंग की मदद से कई प्रकार के application ओर प्रोग्राम तैयार किया जा सकता हैं।
Desktop application अलग-अलग प्रकार के एप्लीकेशन बनाने के लिए पाइथन लैंग्वेज का उपयोग किया जाता है।
Web development web development मैं पाइथन का इस्तेमाल बैकऐंड को मजबूत करने के लिए पहचान का उपयोग किया जाता है।
Data Visualization पायथन भाषा की फ्लैक्सिबिलिटी के कारण पाइथन कोडिंग लैंग्वेज का उपयोग किया जाता है।
Data analystick डाटा को एनालाइज करने के लिए पाइथन भाषा का इस्तेमाल किया जाता है।
पाइथन के विशेषताएं (future of python in Hindi)
ऑब्जेक्ट उन्मुख भाषा (Object oriented language)
पाइथन की महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि object oriented programming language है। यह भाषा classes object Encapsulation ऐसे consept को support करता है।
नि शुल्क खुला स्त्रोत (free and open source)
पाइथन एक open sauce programming language है। पाइथन लैंग्वेज का इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं। पाइथन लैंग्वेज के कोड को आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं वह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
उच्च स्तरीय भाषा (high level language)
पाइथन एक हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भाषा है। जब पाइथन का प्रोग्राम को लिखते हैं तो इसके सिस्टम आर्किटेक्चर को याद रखने की जरूरत नहीं होती है और ना ही इसको मेमोरी को मैनेज करने की जरूरत होती है।
पोर्टेबल भाषा (portable language)
Python एक portable language है। जैसे अगर आपके पास पाइथन का कोड windows में है तो आप same code का इस्तेमाल linux,Unix,Mac और भी ज्यादा कर सकते हैं और इसे बदलने की आवश्यकता नहीं होती है।
Easy to code
पायथन का syntex बहुत आसान होता है। इसका code लिखना भी बहुत आसान होता है। Python की कोडिंग लैंगवेज दूसरी अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की तुलना में आसान होती है। जेसे C Language, C++Language, JAVA
ग्राफिक यूजर इंटरफेस (Graphic User Interface)
पाइथन में Graphic User Interface बनाने के लिए बहुत सारे module उपलब्ध है। जेसे की pyQt4,pyQt5
विस्तारणीय सुविधा (Extensible Feature)
Python एक Extensible Language है।पाइथन के code को अन्य भाषाओ के साथ भी लिख सकते है ओर उन्हे कंपाइल भी कर सकते हैं।
Integrated Language (एकितृत भाषा)
पाइथन एक Integrated Language है Integrated Language के code को अन्य दूसरी भाषा जेसे C Language, C++Language के साथ Integrated कर सकते है।
पाइथन का इतिहास( History Of Python In Hindi)
पाइथन लैंग्वेज केसे सीखे (How To Learn Python Language In Hindi)
पाइथन के फायदे (advantage of python language in Hindi)
- पाइथन एक पोर्टेबल लैंग्वेज है, पाइथन के सम सोर्स कोड में बिना किसी बदलाव के किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में इस्तेमाल किया जा सकता है।
- पाइथन एप ओपन सोर्स प्रोग्रामिंग भाषा है।
- पाइथन एक गतिशील प्रकार की लैंग्वेज है यह चार के प्रकार को तब तक नहीं समझ पाती जब तक कि कोडकोर नहीं किया जा सकता।
- Python यूज़ ऑफ फ्री में कर सकते हैं।
- Python language को लिखना, पढ़ना और समझना काफी आसान होता है।
- पाइथन एक हाई लेवल प्रोग्रामिंग भाषा है।
- पाइथन के नुकसान(disadvantage of python language in Hindi)
- जैसे पाइथन के फायदे होते हैं लिखना पढ़ना समझना ऐसे ही नुकसान भी होते हैं।
- गतिशील लैंग्वेज होने के कारण पाइथन की स्पीड धीमी होती है।
- पाइथन लैंग्वेज बहुत अधिक मेमोरी का इस्तेमाल करती है।
- पाइथन को मुख्यतः server side programming language के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए हम पाइथन को Client Side ओर Mobile Application में नहीं देख सकते।
- क्योंकि पाइथन गतिशील रूप से टाइप की जाने वाली भाषा है इसलिए इसमें चोर का डाटा प्रकार कभी भी बदल सकता है जिससे Runtime में गलती होने की संभावना बनी रहती है।
Post a Comment