CAT Exam Full Form In Hindi| कैट एग्जाम की पूरी जानकारी हिंदी में
आज के इस लेख में हम आपको CAT के Full Form के बारे मे बताएंगे।
नमस्कार दोस्तो, आप लोगो ने पढ़ाई के वक्त कही ने कही कैट का नाम तो जरूर सुना होगा अगर नही सुना तो हमारे इस लेख को पढ़ने के बाद आपको फॉर्म भरने से लेकर एग्जाम देने तक की सारी जानकारी मिलजाएगी अगर आप कैट का फुल फॉर्म नही जानते तो इस लेख को जरूर पढ़े।
CAT full Form in Hindi
CAT का फुल फॉर्म कॉमन एडमिशन टेस्ट हे।
CAT Common Admission Test
C -Common
A- Admissions
T- Test
CAT क्या है?
CAT एक तरह का entrance exam है।भारत में अलग अलग संस्थाओं के द्वारा कई प्रकार के कोर्स में एज्युकेशन लेने के लिए एग्जाम यानी की entrance exam आयोजित किया जाता है।और इन entrance exam में एक MBA corce के IIM द्वारा ये एग्जाम आयोजित किया जाता हे।ओर आपको पता होना चाहिए की हमारे पूरे भारत में 20 IIM Collage है।
20 Indian Institute Of Management है।IIM
1. Indian Institute Of Management,जम्मू
2.Indian Institute Of Management, काशीपुर
3. Indian Institute Of Management, विशाखा पटनम
4. Indian Institute Of Management, उदयपुर
5. Indian Institute Of Management, तिरुचिरापल्ली
6. Indian Institute Of Management, सिरमौर
7. Indian Institute Of Management, शिलॉन्ग
8. Indian Institute Of Management, संबलपुर
9. Indian Institute Of Management, रोहतक
10. Indian Institute Of Management, रांची
11. Indian Institute Of Management, रायपुर
12. Indian Institute Of Management, नागपुर
13. Indian Institute Of Management, लखनऊ
14. Indian Institute Of Management, कोझिकोड
15. Indian Institute Of Management, इंदौर
16. Indian Institute Of Management, कलकत्ता
17. Indian Institute Of Management, बोधगया
18. Indian Institute Of Management, बेंगलोर
19. Indian Institute Of Management, अमृतसर
20. Indian Institute Of Management, अहमदाबाद
Read more: IIT full form
CAT एग्जाम हे वो पूरे भारत का एग्जाम होता है।इस मैनेजमेंट में एडमिशन लेने के लिए कई एग्जाम होते है जैसे zemat है ओर भी कई सारे एग्जाम होते है।इनके जरिए आप MBA में एडमिशन ले सकते है।लेकिन CAT सबसे ज्यादा प्रचलित entarance exam है। इसकी मदद से आप IIM में एडमिशन ले सकते है।
IIM Full Form
CAT में एडमिशन लेने की योग्यता
- अगर आपके टेक्शन में प्रवेश करना चाहते हैं तो आपके पास कोई भी ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है।
- आपने अगर साइंस आर्ट्स या फिर कॉमर्स किया है तो वह भी चलेगा।
- लेकिन आपने जिस विषय पर ग्रेजुएट किया है उस पर आप का 50% होना आवश्यक हो जाता है।
- अगर आप जनरल ओर ओबीसी में आते हे तो आप 50% में CAT Exam में फॉर्म भर सकते है।
- अगर आप SC या फिर OBC केटेगरी में आते है t आप 45%तो आप एंट्रेंस एग्जाम में फॉम भर सकते है।
- CAT में फॉर्म भरने के लिए आपको 12 वी में आपको किसी भी विषय में टॉप करना अनिवार्य है।
- अगर आपने किसी भी फील्ड में ग्रेजुएशन किया है तो उसमें आपको अच्छे मार्क्स होना चाहिए।
- आपने जिस किसी भी कैटेगरी में ग्रेजुएशन किया हो उसमें आपको 50% होना जरूरी है।
CAT Exam में आवेदन केसे करे?
- कैट एग्जाम में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ेगा।
- ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद आप एग्जाम दे सकते हैं।
- फॉर्म भरने के बाद रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर आपको 2300 ₹देने होंगे।
- CAT exam साल में एक बार होता है।
- जो साल के आखिर के महीने नवंबर या फिर दिसंबर में होता है।
- अनुचूचित जाती/ जनजाति ओर पीडब्ल्यूडी के cetegory में आने वाले स्टूडेंट को 1150 रूपी देने होंगे।
Age Criteria
CAT entrance Exam में 20 उम्र से अधिक उम्र वाले लोग आवेदन कर सकते है।
Exam pattern
आपका CAT का एग्जाम ऑनलाइन लिया जाता है।यानी की कंप्यूटर होता है।
CAT के एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप के qoustion दिए जाते है।
ओर कैट एग्जाम में 100 qoustion आते है।
CAT पेपर के मार्क 300 होते हैं।
ओर कैट एग्जाम का टाइम 3 घंटे का होता है।
Read more:BA Full Form
CAT के फायदे
कैट एग्जाम पास करने के बाद आपको किसी भी गोवरमेंट या प्राइवेट जॉब मिल जाती हे।कैट पास करने बाद ओर भी देश में नोकरी पा सकते हो।कैट करने के बाद आपको अच्छी नौकरी ओर अच्छा पैकेज भी मिलता है।
इस लेख में हमने आपको CAT entrance Exam से जुड़ी लगभग सारी जानकारी दी है अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को शेर जरूर करे।
"धन्यवाद"
Post a Comment